कमजोर मांग से सरिया में नरमी जारी

बिक्री घटने से गोदामों में सीमेंट का स्टॉक बढ़ा

जयपुर, 10 दिसंबर। निजी एवं सरकारी क्षेत्र में भवन निर्माण की गति धीमी पड़ने से स्थानीय लोहा बाजार में सरिया और सस्ता हो  गया। एक माह के दौरान सरिया की कीमतों में करीब 3000 रुपए प्रति टन की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच सीमेंट की बिक्री भी प्रभावित हुई है। मानसरोवर के आर्किटैक्ट एवं बिल्डर आयुष सिंघल ने बताया गोदामों में सीमेंट का स्टॉक बढ़ने से डीलर भाव घटाकर सीमेंट की बिक्री कर रहे हैं। हालांकि सीमेंट कंपनियां नीचे भावों पर बिकवाल नहीं हैं तथा लगातार भाव बढ़ाने की कोशिश में हैं। जानकारों का कहना है कि सीमेंट कंपनियां डीलरों को लुभावनी स्कीमें भी दे रही हैं। फिर भी सीमेंट की ग्राहकी कमजोर बनी हुई है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमयर 8 एमएम 49250, 10 एमएम 48300, 12 एमएम 46500 रुपए। कामधेनु 8एमएम 49450, 10 एमएम 48500, 12एमएम 47000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम49550, 10 एमएम 48600, 12 एमएम47200 रुपए। शर्मा 8 एमएम 49000, 10 एमएम 48000, 12 एमएम 46000रुपए। शर्मा एंगल मोटी 48500, शर्मा एंगल पतली 49500 रुपए।