इंगट महंगा होने से सरिया 1000 रुपए तेज

जयपुर, 8 अक्टूबर। कच्चा माल (इंगट) तेज होने से सरिया एक बार फिर महंगा हो गया है। तीन-चार दिन के अंतराल में सरिया के भाव करीब 1000 रुपए प्रति टन उछल गए हैं। कामधेनु सरिया के वितरक विभोर अग्रवाल ने बताया कि बारिश के बाद सरिया में अपेक्षाकृत बेहतर डिमांड निकलने लगी है। इस बीच फ्लैट प्रॉडक्ट्स (एचआर शीट) के भाव लगभग 2000 रुपए प्रति टन महंगे हो गए हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8एम 53550, 10 एम 52600, 12 एम50800 रुपए। कृष्णा 8 एम 53600, 10एम 52650, 12 एम 50850 रुपए।कामधेनु 8 एम 52950, 10 एम52000, 12 एम 50225 रुपए। शर्मा 8एम 52000, 10 एम 51000, 12 एम49500 रुपए। शर्मा एंगल मोटी 50500,एंगल पतली 51500 रुपए।