आयात पड़ता महंगा होने से सरिया तेज

जयपुर, 12 अप्रैल। कच्चे माल का आयात पड़ता महंगा होने तथा गर्मी में उत्पादन कम होने से स्थानीय लोहा इस्पात मार्केट में सरिया के भाव 500 रुपए प्रति टन सुधर गए। इसके अलावा एंगल, चैनल एवं गर्डर में भी कीमतें 600 से 700 रुपए प्रति टन तक बढ़ाकर बोली गईं। प्रीमियर बार के निदेशक अरुण जैन ने बताया कि प्लांटों में उत्पादन घटने से चालू माह के पहले सप्ताह में बिके मालों की डिलीवरी समय पर नहीं हो सकी। परिणामस्वरूप लोहे में मजबूती को बल मिला। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर8 एमएम 49000, 10 एमएम 48050, 12 एमएम 46250 रुपए। कामधेनु 8एमएम 48950, 10 एमएम 48000, 12एमएम 46500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम49050, 10 एमएम 48100, 12 एमएम46700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 48500, 10 एमएम 47500, 12 एमएम 45500रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 41000,चैनल 5 से 6 इंच 41000 से 41500रुपए।