सरिया की डिमांड कमजोर, दो सप्ताह से कीमतें स्थिर

जयपुर, 4 नवंबर। सरिया में इन दिनों गांवों में चल रहे छोटे प्रोजेक्ट्स की डिमांड अच्छी चल रही है, जबकि शहरी क्षेत्रों में सरिया की ग्राहकी अपेक्षाकृत कमजोर है। वैसे भी आचार संहिता लागू होने से सरकारी स्तर पर होने वाले नए निर्माणों पर रोक लगी हुई है। परिणामस्वरूप सरकारी स्तर पर लोहे की मांग नगण्य है। गणपति इन्फ्रा स्टील के निदेशक विभोर अग्रवाल बताते हैं कि पिछले दो सप्ताह से सरिया की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। हालांकि दिवाली बाद लोहे में निजी क्षेत्र की डिमांड आ सकती है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8एमएम 53550, 10 एमएम 52600, 12एमएम 50800 रुपए। कृष्णा 8 एमएम53600, 10 एमएम 52650, 12 एमएम50850 रुपए। कामधेनु 8 एमएम52950, 10 एमएम 52000, 12 एमएम50225 रुपए। शर्मा 8 एमएम 52000, 10 एमएम 51000, 12 एमएम 49500रुपए। शर्मा एंगल मोटी 50500, शर्माएंगल पतली 51500 रुपए।