इंगट महंगा होने से सरिया में तेजी के आसार

जयपुर, 31 अगस्त। बजरी महंगी होने से इन दिनों निर्माण के कार्यों में रुकावट बरकरार है। बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतें बढ़ने से प्रति वर्ग फुट बिल्डिंग कोस्ट में भी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि सीमेंट की दरों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ है। इस बीच इंगट के भाव बढ़ने से सरिया फिर से तेज होने लगा है। डीलर आर.के. चौधरी ने बताया कि वर्तमान में बांगड़ सीमेंट 262 रुपए, बिरला उत्तम 260 रुपए, अल्ट्राटैक एवं अंबुजा 280 रुपए तथा श्री सीमेंट 272 रुपए प्रति कट्‌टे के आसपास बेचा जा रहा है। मगर इन भावों पर भी अपेक्षित डिमांड नहीं है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8एमएम 46500, 10 एमएम 45900, 12एमएम 45500, कृष्णा 8 एमएम46700, 10 एमएम 46100, 12 एमएम45700, शर्मा 8 एमएम 46300, 10एमएम 45700, 12 एमएम 45500रुपए। शर्मा एंगल मोटी 42500, एंगल पतली 43500 रुपए।