तेल मिलों की लिवाली से सरसों 40 रुपए उछली

ब्याह शादियों की मांग से देशी घी में मंदी नहीं

जयपुर, 10 दिसंबर। राज्य की उत्पादक मंडियों में आवक घटने तथा तेल मिलों की मांग निकलने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों सीड 40 रुपए सुधर गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां 4200 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। दूसरी ओर ब्रांडेड देशी घी में अपेक्षित मांग नहीं होने से कीमतों में लगभग स्थिरता बनी हुई है। इस बीच आरसीडीएफ का सरस घी थोक में 4850 रुपए प्रति टिन बिकने के समाचार हैं। एस.आर. ट्रेडिंग कंपनी के रोहित तांबी ने बताया कि हालांकि वर्तमान में ब्याह शादियों की डिमांड आने तथा स्किम्ड् मिल्क पाउडर के भाव 10 रुपए प्रति किलो उछलने से देशी घी में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। उधर वनस्पति घी में ग्राहकी नहीं के बराबर है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई माह से वनस्पति घी 20 फीसदी भी नहीं बिक रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में वनस्पति की बिक्री लगातार घट रही है। यही कारण है कि वनस्पति मिलों के पास वनस्पति का स्टॉक निरंतर बढ़ता जा रहा है। मांग निकलने से मूंगफली रिफाइंड तेल एवं फिल्टर के भावों में मामूली तेजी दर्ज की गई।