सरसों की आवक घटी, डेढ़ सप्ताह में 300 रुपए का उछाल

जयपुर, 24 मई। देश की उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर वर्तमान में सवा दो लाख बोरी के आसपास रह गई है। यही कारण है कि सरसों सीड पिछले डेढ़-दो सप्ताह के अंतराल में करीब 300 रुपए उछल गई है। स्टॉकिस्टों की लिवाली से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन शुक्रवार को 4110 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल के भाव 15 से 20 रुपए प्रति टिन बढ़ाकर बोले गए। दूसरी ओर मांग घटने से मूंगफली रिफाइंड तेल मामूली दबा हुआ था। देशी घी की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। ग्राहकी कमजोर होने से डेयरी उत्पाद बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है।

इधर घरेलू बाजारों में हाल ही में सोयाबीन की थोक कीमतों में आई तेजी के कारण जल्दी ही शुरू होने वाले खरीफ बिजाई सीजन के  दौरान सोयाबीन की बुआई बढ़ने में मदद मिलने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। दूसरी ओर वाशिंगटन में पिछले सप्ताह चीन व अमेरिका के बीच हुए वार्ता के नए चरण का कोई परिणाम नहीं निकलने से सोयाबीन के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निराशा पैदा हुई है। उधर अर्जेंटीना में सोयाबीन की नई फसल की कटाई शुरू हो गई है। अर्जेंटीना में इस बार सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 5.93 करोड़ टन होने का अनुमान है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 360 रुपए प्रति लीटर। महान 5700, श्रीसरस 5350, कृष्णा5610, गोकुल 5350, इंडाना 5200,बिलौना 5510, डेयरी फ्रैश 5490, बाबा(काऊ) 5375, बाबा (बफेलो) 5225रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 860 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1390, कबीरा 1450,नेताजी 1430, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1360,दीपज्योति 1320, पवन 1330, नेताजी1330 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1840 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी2050, कबीरा 2060 रुपए प्रति 15लीटर।