एमएसपी से 800 रुपए मंदी बिक रही सरसों सीड

स्टॉक तंगी से ब्रांडेड घी 300 रुपए प्रति टिन उछला

जयपुर, 10 अप्रैल। सरकारी एजेंसियों ने एमएसपी पर सरसों की खरीद शुरू कर दी है, मगर फिर भी सरसों सीड एमएसपी से करीब 800 रुपए प्रति क्विंटल नीचे बिक रही है। सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4200 रुपए, जबकि मंडियों में लूज सरसों के भाव 3300 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 3825 से 3840 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। सरसों मंदी होने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। उधर नेफैड के ब्रांच मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि राज्य में अभी तक 15 हजार टन सरसों एमएसपी पर खरीदी जा चुकी है। इस बीच देशी घी और महंगा हो गया है। अनुज ट्रेडिंग कंपनी के रोहित तांबी ने बताया कि नीचे भावों से ब्रांडेड घी करीब 300 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया है। हालांकि वर्तमान में अपेक्षित डिमांड नहीं होने से बिक्री एक बार थम गई है। अलबत्ता  पाइपलाइन खाली होने तथा सावों की मांग आने से घी में मंदी के आसार नहीं हैं। सोयाबीन रिफाइंड के भाव दबे हुए हैं, जबकि मूंगफली तेल की कीमतें बढ़ाकर बोली जा रही हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 335 रुपए प्रति लीटर। महान 5350, श्रीसरस 5000, कृष्णा5280, गोकुल 5050, इंडाना 4800,बिलौना 5025, डेयरी फ्रैश 4975, वंडर5000, बाबा (काऊ) 5150, बाबा(बफेलो) 5000 रुपए प्रति 15 किलो।वनस्पति अशोका (15 लीटर) 870रुपए। सरसों तेल ज्योति किरण 1370,राघव 1400, कबीरा 1430, नेताजी1405, पवन 1360 रुपए। तिल्ली तेलकबीरा 3500 रुपए प्रति 15 किलो।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1360,दीपज्योति 1310, पवन 1300, नेताजी1305 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1720 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1850, कबीरा 1880 रुपए प्रति 15लीटर।