प्रतिष्ठा फिल्म के लिए बाल कलाकारों का चयन रविवार को

साईंस पार्क में सुबह 10 बजे शुरू होगा ऑडीशन

 

जयपुर, 26 मई। गुरू शिष्य परंपरा एवं गुरूकुल को प्रमोट करने के लिए प्रतिष्ठा नामक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। सिर्फ बच्चों द्वारा निर्मित संभवतया यह पहली हिंदी फीचर फिल्म है। फिल्म में सभी कार्य बच्चों द्वारा ही संपादित किए जाने हैं। फिल्म के लिए बाल कलाकारों का चयन रविवार को जयपुर स्थित साईंस पार्क में होगा। फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े रंग कर्मी हरीश पालीवाल ने शनिवार को यह जानकारी पत्रकारों को दी। इस मौके पर प्रतिष्ठा फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। पवन टांक सांस्कृतिक सचिव वैशाली नगर, राजकुमार लांबा निदेशक आर.के. इवेन्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैशाली नगर, रंग कर्मी अजय भारती नंदवाना एवं मोहम्मद रफीक पठान मौजूद थे। फिल्म निर्माता अजय नंदवाना ने कहा कि यह फिल्म उदयपुर व जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में शूट की जाएगी।

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के साथ नारी सशक्तिकरण के सामाजिक उद्देश्य को पूरा करती फिल्म प्रतिष्ठा ऑडिशन राउंड के बाद शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी। इसमें उदयपुर सहित प्रदेश के करीब तीन हजार कलाकारों को अभिनय का मौका मिलेगा। मोशन पिक्चर्स मुंबई के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के साथ देश के विभिन्न स्थानों पर होगी। निर्माता निर्देशक अजय भारती नंदवाना ने बताया कि फिल्म का मुहूर्त हाल ही मुंबई में किया गया। फिल्म में जयपुर से दो बच्चों का चयन हुआ। इनके नाम अक्षत गौतम और कुनाल शर्मा हैं। ये दोनों ही कलाकार फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी मोहम्मद रफीक पठान विशेष भूमिका में दिखेंगे। 8 से 20 साल के बच्चे इस फिल्म में काम करेंगे। रविवार को साईंस पार्क में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ऑडिशन राउंड होगा। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को इस फिल्म के लिए चुना जाएगा। फिल्म की कहानी बैरागी यायावर ने लिखी है। इवेंट मैनेजमेंट का कार्य जयपुर की सेवन मिरेकल म्यूजिकल्स इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के सेम शर्मा करेंगे। इसके अलावा जयपुर की एमएमके प्रॉडक्शन कंपनी के डायरेक्टर देवकी शर्मा का भी सपोर्ट रहेगा।