सितंबर का कोटा एक लाख टन ज्यादा, फिर भी चीनी में उछाल

जयपुर, 31 अगस्त। सितंबर माह के लिए चीनी का कोटा एक लाख टन अधिक आने के बावजूद चीनी 100 रुपए प्रति क्विंटल महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में हाजिर चीनी मंगलवार को थोक में 3900 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए थी। जानकारों के अनुसार खपत एवं निर्यात को देखते हुए चीनी में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। केन्द्र सरकार ने खुले बाजार में बिक्री हेतु चीनी का कोटा सितंबर माह के लिए 22 लाख टन छोड़ा है, जो कि अगस्त माह के मुकाबले एक लाख टन ज्यादा है। महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि देश में चीनी का उत्पादन लगभग 309 लाख टन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें घरेलू खपत, निर्यात आदि मिलाकर अब तक करीब 250 लाख टन चीनी खप जाने का अनुमान है। चीनी मिलों में नए सत्र की पेराई का माल दो माह बाद आएगा। आने वाले दिनों में चीनी की त्योहारी डिमांड बनी रहेगी। अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा सितंबर माह के लिए चीनी का कोटा एक लाख टन अधिक छोड़ा गया है, जो कि त्योहारी मांग को देखते हुए अधिक नहीं हैं। दूसरी ओर पुरानी चीनी भी अब बिक्री हेतु अगस्त महीने की ज्यादा नहीं बची है। इस बीच रिटेल काउंटर्स पर खुदरा चीनी के भाव 41 से 44 रुपए प्रति किलो बोले जाने लगे हैं।