बारिश के कारण तिल की 70 फीसदी फसल डेमेज

उत्पादन बढ़ने से मंदी के प्रबल संकेत

होलसेल में 135 से 140 रुपए किलो बिक रहा धुला हुआ तिल

जयपुर, 20 नवंबर। देश में इस साल तिल का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले लगभग दुगुना हुआ है। मगर करीब 70 फीसदी तिल की फसल बारिश के कारण डेमेज हुई है यानी मंडियों में तिल की क्वालिटी हल्की आ रही है। आवक बढ़ने से तिल के भाव भी लगातार घटते जा रहे हैं। जयपुर मंडी में मशीनक्लीन तिल वर्तमान में 125 रुपए तथा धुला हुआ तिल 135 से 140 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। उत्पादक मंडियों में लूज तिल के भाव 80 से 110 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। चांदपोल मंडी स्थित श्रीनाथ ब्रोकर एजेंसी के ब्रजमोहन साहू कहते हैं कि वर्तमान में सूडान एवं इथोपिया आदि देशों से तिल का आयात अच्छी मात्रा में हो रहा है। जो कि मूंदड़ा पोर्ट पर 90 रुपए प्रति किलो आकर पड़ रहा है। लिहाजा तिल की कीमतों में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं।

साहू ने बताया कि राजस्थान की लालसोट, गंगापुर सिटी, दौसा, निवाई, टोंक, केकड़ी, मंडावर एवं नागौर आदि मंडियों में प्रतिदिन 10 हजार बोरी तिल उतर रहा है। राजस्थान के अलावा, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं उत्तर प्रदेश में भी तिल की अच्छी आवक होने के समाचार हैं। देश में इस साल 3 लाख 97 हजार टन तिल का उत्पादन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 1 लाख 78 हजार टन तिल की पैदावार हुई थी। इसे देखते हुए तिल में मंदी के संकेत प्रबल हैं। यद्दपि देश में 70 फीसदी फसल डेमेज होने से बेस्ट तिल में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व में तकरीबन 23 लाख टन तिल का सालाना उत्पादन होता है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 385 रुपए प्रति लीटर। महान 6405, श्रीसरस 6125, कृष्णा6270, धौलपुर फ्रैश 6150, गोकुल5900, बिलौना 6180, डेयरी फ्रैश6130 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 945 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण 1450,कबीरा 1490, नेताजी 1470, पवन1440 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल1420, दीपज्योति 1345, पवन 1330,नेताजी 1355 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1810 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 1900, कबीरा 1930 रुपए प्रति15 लीटर।