एगमार्क श्याम किचन मसाले राजस्थान में लोकप्रिय : गुप्ता

श्याम धनी इंडस्ट्रीज का राज्य स्तरीय डीलर सम्मेलन संपन्न

जयपुर, 1 जुलाई। एगमार्क श्याम किचन मसालों के निर्माता श्याम धनी इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड का रविवार को यहां होटल फोर्ट चन्द्रगुप्त में राज्य स्तरीय डिस्ट्रीब्यूटर्स सम्मेलन आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि श्याम किचन मसाले अपनी गुणवत्ता के कारण राजस्थान व आसपास के राज्यों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक रामअवतार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा रिटेलर्स के लिए हर वर्ष की भांति इस साल भी कूपन स्कीम बंधन विश्वास का 2018-19 की लॉन्चिग की। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि डीलरों के सुझावों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार जैन कुचेरा, कैलाश चंद गांधी पोकरन एवं विजय कुमार कलिका लोसल समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईएसओ 22000 सर्टिफाइड कंपनी श्याम धनी इंडस्ट्रीज वर्तमान में चिली पाउडर, कुटी मिर्च, हल्दी एवं धनिया पाउडर, गर्म मसाला, चना व चाट मसाला, सांभर एवं पावभाजी मसाला, पानी पूरी व सब्जी मसाला, बिरयानी मसाला, जलजीरा पाउडर, चाय मसाला, दही बड़ा रायता मसाला, चिकन एवं मीट मसाला, अचार मसाला, कसूरी मेथी, जीरा पाउडर, पोदीना पाउडर, सौंफ व अनारदाना पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, सफेद मिर्च पाउडर, देगी मिर्च पाउडर, लहसुन, अमचूर एवं सौंठ पाउडर, साबुत गर्म मसाला एवं हींग दाना, आदि का उत्पादन कर रही है। कंपनी श्री नाथजी ब्रांड नाम से भी मसालों की मार्केटिंग कर रही है। डीलर्स मीट में लक्की ड्रा कूपन भी निकाले गए तथा विजेताओं को हाथों हाथ पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा डीलर्स को इन्सेंटिव स्कीम भी जारी की गई।