स्टॉकिस्टों की बिकवाली से फिर सस्ती होने लगी छोटी इलायची

 

जयपुर, 29 अगस्त। छोटी इलायची की कीमतें इन दिनों निरंतर टूट रही हैं। जयपुर चांदपोल बाजार दीनानाथ गली स्थित ड्राईफ्रूट मार्केट में 26 अगस्त 2019 को सात एमएम इलायची के भाव 2800रुपए प्रति किलो के आसपास रह गए हैं। ऊंचे भावों से इसमें करीब 1500 रुपए प्रति किलो निकल गए हैं। दीनानाथ की गली स्थित कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि नए माल की आवक एवं स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण छोटी इलायची के भाव टूट रहे हैं। इस बीच छोटी इलायची के समर्थन में डोडा अर्थात ब्लेक कारडेमम के भावों में तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। उधर एनसी भोजराज एंड कंपनी सिलिगुडी के डायरेक्टर भोजराज जैन ने बताया कि कंपनी कई प्रकार के ब्रांड नेम से बड़ी इलायची का कारोबार कर रही है। इनमें थंडरबोल्ड प्रीमियम क्वालिटी प्रमुख है। आपको बता दें बड़ी इलायची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक नेपाल है। उसके भारत व भूटान हैं। सितंबर में छोटी इलायची के भाव और नीचे आने के आसार हैं। जयपुर मंडी में बड़ी इलायची के भाव 600 से 800 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं।