आवक बढ़ने से छोटी इलायची 150 रुपए सस्ती

जयपुर, 17 फरवरी। उत्पादन केन्द्रों के नीलामी सेंटर्स पर छोटी इलायची की आवक बढ़ने से इसकी कीमतों में निरंतर मंदी का रुख देखा जा रहा है। स्थानीय ड्राई फ्रूट मार्केट में छोटी इलायची 7 एमएम के भाव एक सप्ताह के अंतराल में 150 रुपए नीचे आकर 1500 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। ज्ञात हो डेढ़ दो साल पूर्व छोटी इलायची की कीमतें 4000 रुपए प्रति किलो के पार निकल गईं थीं। जानकारों के मुताबिक नीलामियों में छोटी इलायची की आवक का दबाव अभी भी बना हुआ है। डिमांड कमजोर होने से नीलामी केन्द्रों पर इलायची के भाव 1415 रुपए प्रति किलो के स्तर पर आ गए हैं।