एक्सपोर्ट डिमांड से छोटी इलायची 500 रुपए किलो महंगी

दीनानाथ की गली में 2100 रुपए किलो पहुंची 8 एमएम

जयपुर, 14 फरवरीघरेलू एवं निर्यात मांग निकलने से इन दिनों छोटी इलायची में फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। एक-डेढ़ सप्ताह के अंतराल में छोटी इलायची 8 एमएम के भाव 500 रुपए उछलकर वर्तमान में 2100 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं। इसी प्रकार गायत्री ब्रांड छोटी इलायची 7 एमएम 1100 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोली जा रही है। चांदपोल बाजार में दीनानाथ की गली स्थित कैलाश चंद सुरेश कुमार के रामअवतार बजाज ने बताया कि निर्यात मांग एवं घरेलू खपत के चलते छोटी इलायची में और मजबूती के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। बजाज ने कहा कि दक्षिण भारत के बंदनमेटू शहर के मास एंटरप्राइजेज में छोटी इलायची की औसत नीलामी बोली करीब दो सप्ताह पूर्व 1250 रुपए प्रति किलो के आसपास हुई थी। तभी से इलायची का बाजार निरंतर उछल रहा है। एक्सपोर्ट डिमांड जारी रही तो इलायची में 200 रुपए प्रति किलो की और तेजी शीघ्र ही बन सकती है। उधर राजधानी दिल्ली के थोक किराना बाजार में भी छोटी इलायची का बाजार लगातार तेज हो रहा है। व्यापारियों के अनुसार अभी आगामी कुछ दिनों तक छोटी इलायची में तेजी बनी रहने के आसार हैं। इस बीच सिलीगुड़ी (प. बंगाल) स्थित एनसी भोजराज एंड कंपनी की नेपाल टॉप बड़ी इलायची (डोडा) के भाव 590 रुपए तथा श्योर फॉर श्योर की कीमत 650 रुपए प्रति किलो जीएसटी अलग में व्यापार होने के समाचार हैं। इसी प्रकार एक्सट्रा बोल्ड बड़ी इलायची दाना 900 रुपए प्रति किलो जीएसटी अलग का भाव बताया जा रहा है।