छोटी इलायची में भारी गिरावट, 1900 रुपए प्रति किलो

जयपुर, 6 जून ढाई-तीन माह पूर्व 4000 रुपए प्रति किलो बिकने वाली छोटी इलायची 7 एमएम के भाव घटकर वर्तमान में 1900 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। लॉकडाउन के दौरान इसकी कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। इसी प्रकार 8 एमएम इलायची के भाव 2900 रुपए प्रति किलो पर आ थमे हैं। हालांकि डोडा के भाव 550 से 650 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि छोटी इलायची की नई फसल आ गई है। इस बार इलायची की पैदावार भी बेहतर बताई जा रही है। इस बीच देशी घी की कीमतों में फिर से मजबूती का रुख बना है। कृष्णा घी 80 रुपए की तेजी के साथ 5670 रुपए प्रति 15 किलो टिन पर जा पहुंचा। सरस घी 6900 रुपए प्रति टिन पर मंदा हो गया। भाव इस प्रकार रहे:- चक्की आटा नमस्कार 1250 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन अरावली 1400, गणगौर 1425 रुपए प्रति 25 किलो। अजवायन मधुबाला 170, मधुबाला पोस्तदाना 1125, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 53 रुपए प्रति किलो।