जो दिलों को छू जाए वही संगीत

आजकल थीम बेसड् गानों का चलन

जयपुर, 29 जनवरी। एक था टाइगर,हैप्पी भाग जाएगी, गुंडे, हाउसफुल 3,  और मेरे ब्रदर की दुल्हन….आदि फिल्मों में अपने संगीत का जलवा बिखेरने वाले म्यूजिक कंपोजर सोहैल सेन मंगलवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब हुए। ज्ञात हो सोहैल सेन के गीत तूने मारी एंट्रियां दिल में बजी घंटियां…. बाला बाला शैतान का साला… एक चुम्मा तो बनता है…और कैसा है ये रिस्क…. इन दिनों युवा दिलों की धड़कन बने हुए हैं। सोहैल ने कहा कि जो लोगों के दिलों को छू जाए वही संगीत होता है और वर्तमान दौर ऐसा है जहां युवा दिलों पर राज करने के लिए शब्दों का चयन भी गीतकार को उसी हिसाब से करना पड़ता है। आजकल थीम बेस्ड गाने लिखे जाने लगे हैं और उनकी परफॉर्मेंस भी उसी मिजाज के अनुरूप दी जाती है तब जाकर वह युवाओं के दिलो-दिमाग में फिट बैठते हैं। यही कारण है कि उनका सॉन्ग बाला बाला शैतान का साला…सुपरहिट चल रहा है। सोहैल ने बताया कि 28 फरवरी को गैंग्स ऑफ बनारस फिल्म जल्द रिलीज हो रही है। जिसमें उनके संगीत का जादू देखने को मिलेगा। पत्रकार राहुल गौतम नेसोहैल सेन का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर समीर सेन भी मौजूद थे। सोहैल सेन बॉलीवुड के संगीतकार समीर सेन के पुत्र हैं एवं राजस्थान में सुजानगढ़ के रहने वाले हैं। सोहेल के पिता समीर सेन ने भी बॉलीवुड में दिलीप सेन समीर सेन के नाम से  काफी शोहरत पाई है।