सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड आज से छह किश्तों में जारी

जयपुर, 20 अप्रैल। सोने की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव के बीच एक अच्‍छी खबर है। मौजूदा समय में सोने में निवेश करने का यह एक बढि़या मौका है। अच्‍छी खबर यह है कि सरकार ने आज से यानी 20 अप्रैल से यह कवायद शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर ये बॉन्‍ड 6 किश्‍तों में जारी किए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार भारत सरकार ने आरबीआई से चर्चा के बाद सॉवरेन गोल्‍ड के बॉन्‍ड जारी करने का निर्णय लिया था। ये बॉन्‍ड अप्रैल से सितंबर तक कुल 6 किश्‍तों में जारी होंगे। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स की पहली किश्‍त को 2020-21 सीरीज-1  के नाम से जाना जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए 20 से 24 अप्रैल के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। यह किश्‍त 28 अप्रैल को जारी होगी। अंतिम किश्‍त का नाम 2020-21 सीरीज-6 होगा। इसे आगामी 31 अगस्‍त 2020 से लेकर 4 सितंबर 2020 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह किश्‍त 8 सितंबर को जारी की जाएगी। निवेश के मामले में सर्वाधिक कम निवेश की सीमा एक ग्राम सोना तय की गई है। बॉन्‍ड की अवधि 8 वर्ष की होगी। यदि इससे एग्जिट चाहते हैं, तो यह विकल्‍प पांच साल पूरे होने के बाद दिया जाएगा।