री-सेल में 120 रुपए प्रति टिन सस्ता बिक रहा सोया रिफाइंड

सरसों सीड में तेजी जारी, तीन दिन में 250 रुपए का उछाल

जयपुर, 10 मई। खाद्य तेलों में निरंतर आ रही तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरसों सीड की कीमतें मजबूती का नित नया इतिहास बना रही हैं। दो-तीन दिन के अंतराल में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 250 रुपए और महंगी होकर सोमवार को 7750 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई। सरसों खल प्लांट के भाव भी 3050 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे। सरसों तेल, मूंगफली एवं सोया रिफाइंड तेल भी 25 से 50 रुपए प्रति टिन उछल गए। सट्टा प्रवृति हावी होने से बाजार में मिल रेट से 120 रुपए प्रति टिन सस्ता बिक रहा है सोयाबीन रिफाइंड तेल। विजय सॉल्वैक्स लिमिटेड अलवर के सीनियर विपणन अधिकारी महेश माखीजा ने बताया कि क्रूड पाम ऑयल (सीपीओ) की कंपनी रेट 1795 रुपए प्रति 15 लीटर है, जबकि री-सेल में यह 1700 रुपए बेचा जा रहा है। इसी प्रकार सदाबहार सोया रिफाइंड तेल की मिल रेट 2485 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड है, जबकि बाजार में यह 2365 रुपए में आसानी से मिल रहा है। इस बीच देशी घी के भावों में गिरावट आज भी जारी रही। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी 30 रुपए मंदा होकर 5970 रुपए प्रति टिन बिक गया। जानकारों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण बल्क पैक ब्रांडेड घी में उपभोक्ता मांग कमजोर चल रही है। दूसरी ओर खाने के तेलों में भारी तेजी आने के बावजूद ग्राहकी बेहतर है।