भारी बारिश से सोयाबीन की फसल को नुकसान

4050 रुपए प्रति क्विंटल बिका प्लांट डिलीवरी

जयपुर, 16 सितंबर। मध्य प्रदेश में भारी बारिश से सोयाबीन की फसल को 30 फीसदी से ज्यादा नुकसान की खबरें मिल रही हैं। यही कारण है कि नीचे भावों से सोयाबीन 400 रुपए महंगा हो गया है। कोटा प्लांट डिलीवरी सोयाबीन के भाव सोमवार को 4050 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। देर से बुआई के कारण सोयाबीन की फसल फलनी प्रारंभ ही हुई थी। मगर पानी भरने से यह अब मुरझाने लगी है। गोयल प्रोटीन्स कोटा के दिनेश गोयल ने बताया कि मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लगातार बारिश होने से सोयाबीन किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। इस बीच फसल में नुकसान की सूचना के बाद एनसीडैक्स पर सोयाबीन वायदा अस्थिर हो गया है।

उधर इसी साल अगस्त माह में खाद्य तेल आयात रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। भारत का पाम तेल आयात एक माह पूर्व के मुकाबले अगस्त में पांच फीसदी बढ़कर 11 माह के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि भारत अपनी खाद्य तेल की जरूरत का दो-तिहाई से ज्यादा भाग आयात करता है। कुल आयात में पाम तेल का योगदान करीब दो-तिहाई रहता है। अगस्त में देश का सोया तेल आयात एक माह पहले के मुकाबले 38 प्रतिशत बढ़कर 4,40,704 टन हो गया, जो कि जुलाई 2017 के बाद सर्वाधिक है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 425 रुपए प्रति लीटर। महान 6825, श्रीसरस 6225, कृष्णा6645, गोकुल 6200, इंडाना 5700,बिलौना 6450, डेयरी फ्रैश 6400, बाबा(काऊ) 6300, बाबा (बफेलो) 6250रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 872 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1410, कबीरा 1450,नेताजी 1430, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1390,दीपज्योति 1305, पवन 1300, नेताजी1320 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1820 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1950, कबीरा 1970 रुपए प्रति 15लीटर।