विदेशों में सोयाबीन की फसल कमजोर, रिफाइंड महंगा

कांडला पोर्ट पर सोया रिफाइंड तेल 118 रुपए किलो पहुंचा

जयपुर, 29 दिसंबर। अर्जेंटीना में मजदूरों की हड़ताल के चलते घरेलू बाजार में इन दिनों सोयाबीन तेल की आवक थम सी गई है। परिणामस्वरूप स्थानीय थोक मंडियों में सोया रिफाइंड तेल के भाव निरंतर उछल रहे हैं। अमेरिका एवं अर्जेंटीना में इस साल सोयाबीन की पैदावार करीब 40 फीसदी कम होने से सोया तेल की कीमतों में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। श्री हरी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में कांडला पोर्ट पर सोया रिफाइंड तेल के भाव 117 से 118 रुपए प्रति किलो जीएसटी अलग पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विदेशों में सोयाबीन तेल का उत्पादन भी काफी घट गया है। लिहाजा खाने के तेलों में फिलहाल मंदी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच सरसों सीड में फिर से तेजी प्रारंभ हो गई है। तेल मिलों की लिवाली निकलने से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 75 रुपए और उछलकर मंगलवार को 6225 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। यही कारण रहा कि अशोका सरसों कच्ची घाणी तेल 2100 रुपए तथा अशोका सोया रिफाइंड तेल के भाव 1980 रुपए प्रति 15 किलो टिन पहुंच गए हैं।