स्पाँज आयरन के भाव बढ़ने से महंगा होगा सरिया

जयपुर, 18 फरवरी। स्पाँज एवं पिग आयरन की कीमतें ऊंची होने से इन दिनों सरिया में एक बार फिर से तेजी बनी है। सरिया कारखानों में स्क्रैप की आवक घटने से भी लोहे में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। हालांकि डिमांड कमजोर होने से सरिया का उठाव नहीं है, जिससे भाव दबे हुए हैं। प्रीमियर बार प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अरुण जैन बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पाँज एवं पिग आयरन करीब 550 डालर प्रति टन महंगा हो गया है। परिणामस्वरूप आयात बेपड़ता होने से उत्तर भारत की कंपनियों में फिनिश्ड् गुड्स की कमी हो गई, जिससे भाव मजबूत हो गए। उधर निजी एवं सरकारी क्षेत्र में फिलहाल सरिया की लिवाली अपेक्षाकृत कमजोर ही चल रही है। लिहाजा लोहे के भावों में फिलहाल लंबी तेजी-मंदी के आसार नहीं हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर8 एमएम 48500, 10 एमएम 47550, 12 एमएम 45750 रुपए। कामधेनु 8एमएम 48450, 10 एमएम 47500, 12एमएम 46000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम48550, 10 एमएम 47600, 12 एमएम46200 रुपए। शर्मा 8 एमएम 48000, 10 एमएम 47000, 12 एमएम 45000रुपए। शर्मा एंगल मोटी 47500, शर्मा एंगल पतली 48500 रुपए।