बंगाल में तूफान आने से तिल्ली 600 रुपए उछली

जयपुर, 6 जून पश्चिम बंगाल में साइक्लोन आने से बंगाल तिल्ली की फसल में 15 से 20 फीसदी नुकसान होने के समाचार मिले हैं। साइक्लोन के कारण तिल्ली की फसल भी करीब दो सप्ताह लेट हो गई है। परिणामस्वरूप इसकी कीमतों में 600 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि जयपुर डिलीवरी लाल (बंगाल) तिल्ली के भाव वर्तमान में 6400 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। समर्थन पाकर लाल तिल डली 200 रुपए उछलकर 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। इसी प्रकार पशु पालकों की मांग निकलने से बिनौला खल के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 2650 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए।  भाव इस प्रकार रहे:- ग्वाला डायमंड 2000, महाराजा सुपर 2100, महाराजा मोहनभोग 2050, महाराजा राजभोग 1950, आशीर्वाद गोल्ड 1900, एस्सार मिल्क स्पेशल 2050 रुपए प्रति क्विंटल।