स्टॉक तंगी से मूंगफली तेल में तेजी जारी

सोयाबीन रिफाइंड में 10 रुपए प्रति टिन की गिरावट

जयपुर, 13 अगस्त। स्टॉक तंगी के चलते इन दिनों मूंगफली तेल में निरंतर तेजी का रुख बना हुआ है। एक सप्ताह के अंतराल में ही मूंगफली तेल 50 रुपए प्रति टिन और महंगा हो गया। जानकारों का कहना है कि किसानों एवं व्यापारियों के पास मूंगफली का स्टॉक नगण्य रह गया है। उधर गुजरात में मूंगफली दाने की डिमांड लगातार बनी हुई है। यही कारण है कि नेफैड की मूंगफली के भाव भी यहां 4125 रुपए प्रति क्विंटल से ऊंचे बोले गए। राजस्थान में नई मूंगफली 25 सितंबर के आसपास आने की संभावना है। एक माह के दौरान मूंगफली 800 रुपए उछलकर वर्तमान में 4200 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर बिक चुकी है। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लाइन में इस बार मूंगफली की क्रॉप कमजोर होने के कारण भी मूंगफली के भावों में मजबूती को बल मिला। दूसरी ओर मांग घटने से सोयाबीन रिफाइंड तेल में करीब 10 रुपए प्रति टिन की गिरावट दर्ज की गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव फिलहाल 4360 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास ही घूम रहे हैं। देशी घी के भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ।