स्टॉकिस्ट सक्रिय, छोटी इलायची में फिर से तेजी के संकेत

तीन साल पहले 5500 रुपए प्रति किलो बिकी थी 7 एमएम

जयपुर, 5 अक्टूबर। उत्पादन केन्द्रों पर आवक कम होने से इन दिनों छोटी इलायची में एक बार फिर से तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं। साउथ की प्रमुख मंडी बॉडीनायकानूर में छोटी इलायची के ऑक्शन में अचानक कमी बताई जा रही है। इसके अलावा छोटी इलायची में नीचे भावों पर स्टॉकिस्ट सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट दीनानाथ की गली स्थित कैलाश चंद सुरेश कुमार के रामअवतार बजाज ने बताया कि वर्तमान में गायत्री ब्रांड 7 एमएम छोटी इलायची के थोक भाव 1080 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। स्टॉकिस्टों की लिवाली को देखते हुए इसमें शीघ्र ही 200 से 300 रुपए प्रति किलो की तेजी संभावित है। थोक में 8 एमएम छोटी इलायची मंगलवार को 1600 से 1700 रुपए प्रति किलो बिकी। ध्यान रहे करीब तीन साल पहले छोटी इलायची के भाव रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए थे। वर्ष 2018 में 7 एमएम छोटी इलायची 5500 रुपए तथा 8 एमएम 6500 रुपए प्रति किलो तक बिक गई थी। इस बीच बड़ी इलायची यानी डोडा के भाव फिलहाल 700 से 850 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोले जा रहे हैं। मगर डोडा की पैदावार कमजोर होने से इसमें जल्दी ही 100 से 150 रुपए प्रति किलो की तेजी बन सकती है। जानकारों का कहना है कि मानसून पूर्व की बारिश का अभाव होने के कारण असम में बड़ी इलायची की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बड़ी इलायची के अन्य उत्पादक देश नेपाल एवं भूटान में भी आने वाली फसल को काफी नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। लिहाजा कहा जा सकता है कि दिवाली तक बड़ी इलायची की कीमतें भी उछल सकती हैं।