मंडियों में ग्वार का पर्याप्त स्टॉक, तेजी नहीं

राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में व्यापारियों के पास लाखों बोरी जमा

जयपुर, 20 जून। देश भर की मंडियों में ग्वार सीड का पर्याप्त स्टॉक होने से इसकी कीमतों में तेजी का रुख नहीं बन पा रहा है। हालांकि एनसीडैक्स पर बीते सप्ताह ग्वार जुलाई एवं अगस्त अनुबंध में मामूली तेजी देखी गई। जयपुर मंडी में जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड 3550 से 3600 रुपए तथा ग्वार गम 5600 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बना हुआ है। ब्रोकर रामअवतार घीया ने बताया कि राजस्थान की निवाई, अलवर, गंगापुरसिटी, महुआ, मंडावर, लालसोट, खैरथल, खेरली, नदबई, जयपुर, जोधपुर एवं चौमू आदि मंडियों में लाखों बोरी ग्वार सीड का स्टॉक होने के समाचार हैं। मध्य प्रदेश में ही करीब 6 लाख बोरी ग्वार का स्टॉक बताया जा रहा है। राजस्थान में जुलाई-अगस्त में ग्वार की बिजाई होती है। नई ग्वार की आवक अक्टूबर व नवंबर में हो जाती है। इसे देखते हुए ग्वार एवं ग्वार गम के भावों में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। इस बीच पिछले सप्ताह उत्पादक क्षेत्रों में ग्वार की आपूर्ति कम होने से एनसीडैक्स पर सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा बाजार में तेजी को बल मिला।