कोटा जारी होने से एक रुपए किलो सस्ती हो सकती है चीनी

उपभोक्ता मांग नहीं, बाजार में चीनी की उपलब्धता बरकरार

जयपुर, 1 नवंबर। केन्द्र सरकार द्वारा खुले बाजार में नवंबर माह के लिए चीनी का कोटा जारी किए जाने से चीनी की कीमतों में आज 25 रुपए प्रति क्विंटल (25 पैसे प्रति किलो) की गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में चीनी की बेहतर उपलब्धता बनी हुई है तथा वर्तमान में अपेक्षित डिमांड नहीं है। लिहाजा चीनी में अभी और मंदी के संकेत हैं। गौरतलब है कि सरकार ने नंवबर माह के दौरान खुले बाजार में 20.50 लाख टन चीनी की बिक्री के लिए अधिसूचना जारी की है। महेश ट्रेडिंग कंपनी के शुभम अग्रवाल ने बताया कि पिछले माह 21 लाख टन का कोटा जारी हुआ था। दिवाली होने के बावजूद पिछले माह की चीनी भी बाजार में पूरी तरह से बिक नहीं हो पाई है। इसे देखते हुए चीनी में अभी 75 रुपए प्रति क्विंटल यानी 75 पैसे प्रति किलो और निकल सकते हैं। अग्रवाल ने कहा कि चीनी में एक-दो सप्ताह के दौरान कुल मिलाकर एक रुपए प्रति किलो की नरमी आने का अनुमान है। चालू माह में कोटा अधिक आने से चीनी मिलों ने शुक्रवार को भाव घटाकर सौदे किए। खुदरा में चीनी के भाव वर्तमान में 38 से 40 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं।

उधर चीनी मिलों द्वारा 15 नवंबर से नया पेराई सत्र शुरू करने की उम्मीद है। देश का चीनी उत्पादन विपणन वर्ष 2018-19 (अक्टूबर से सितंबर) में 331 लाख टन हुआ था, जबकि सालाना घरेलू मांग 250 लाख टन के आसपास रहती है। देश के चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार देश में चालू सीजन में चीनी उत्पादन 14 फीसदी घटकर 282 लाख टन रहने की उम्मीद है। चीनी उत्पादन में कमी का कारण महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जैसे राज्यों में कम बारिश से गन्ने के रकबे में कमी होना है।