बिकवाली दबाव से चीनी के भाव गिरे, गुड़ में भी गिरावट

जयपुर, 24  जुलाई। गुड़ व चीनी की कीमतों में इन दिनों गिरावट का रुख देखा जा रहा है। कमजोर उपभोक्ता मांग के चलते चीनी के भाव 25 से 30 रुपए प्रति क्विंटल दबे हुए हैं। स्थानीय सूरजपोल मंडी में शुक्रवार को हाजिर चीनी 3350 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग बेची जा रही है। महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि चीनी मिलों में चीनी की लिवाली चौतरफा कमजोर बनी हुई है। यही कारण है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक की चीनी मिलों ने घटाकर डीओ बनाना शुरू कर दिए हैं। इस बीच चालू पेराई सत्र में चीनी मिलों द्वारा 72 हजार करोड़ रुपए किसानों को भुगतान करना था। जिसमें अभी 20 हजार करोड़ रुपए गन्ने का बकाया भुगतान करना है। उसके लिए चीनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 200 रुपए बढ़ाकर 3300 रुपए प्रति क्विंटल होने के बाद चीनी मिलों को बड़ी राहत मिलेगी। परिणामस्वरूप में चीनी में मजबूती के आसार बन सकते हैं। उधर गुड़ के भावों में भी 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए हैं। उपभोक्ता मांग घटने से गुड़ पतासी, ढैया तथा चौरसा के भाव क्रमश: 3700 से 3800 रुपए, 3600 से 3700 रुपए तथा 3550 से 3650 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे।