चीनी 4 रुपए प्रति किलो फिर महंगी

खुदरा में 36 से 39 रुपए प्रति किलो

जयपुर, 8 जून। शुगर मिलों में दाम बढ़ने से चीनी फिर से महंगी हो गई है। रिटेल काउंटरों पर चीनी के भाव अब 4 रुपए उछलकर 36 से 39 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि अब चीनी मिलें 29 रुपए प्रति किलो से कम दाम पर चीनी नहीं बेच सकेंगी। सरकार ने चीनी मिलों के लिए एक्स चीनी मिल मूल्य 29 रुपए प्रति किलो तय कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने मिलों में हर महीने चीनी का स्टॉक रखने की सीमा भी तय कर दी है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इन फैसलों को मंजूरी दी थी। इसे अब लागू कर दिया गया है। बाजार में यह खबर आते ही शुक्रवार को थोक में चीनी के भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल और उछल गए। महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि सूरजपोल मंडी में थोक चीनी के भाव 3400 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स अलग बोले गए। उधर केन्द्र सरकार ने यह कदम धन के संकट से जूझ रहे चीनी उद्योग को गन्ना किसानों के बकाया के भुगतान में मदद देने के लिए उठाया गया है। वर्तमान में किसानों की चीनी मिलों पर बकाया रकम करीब 22 हजार करोड़ रुपए पहुंच गई है।