आयात महंगा होने से सरिया, एंगल एवं चैनल में उछाल

जयपुर, 5 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पाँज एवं पिग आयरन तेज होने से आयात पड़ता महंगा हो गया है। यही कारण है कि घरेलू बाजार में सरिया के भाव काफी उछल गए हैं। स्थानीय लोहा मंडी में सोमवार को इंगट एवं बिलट के भाव 43500 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बोले गए। एक माह के दौरान इंगट एवं बिलट में करीब 5000 रुपए प्रति टन की तेजी दर्ज की गई है। इसी प्रकार स्पाँज आयरन एक महीने के दौरान 4500 रुपए उछलकर वर्तमान में 33000 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि उत्तर भारत के प्लांटों में सरिया के साथ-साथ एंगल, चैनल एवं गर्डर में भी लगभग 3000 रुपए प्रति टन की मजबूती आ गई है। मार्च क्लोजिंग के कारण भी लोहा एवं इस्पात बाजार में धन की तंगी देखी जा रही है। परिणामस्वरूप कच्चा लोहा बनाने वाली कंपनियों ने भी भाव बढ़ा दिए हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। जैमिनी 8 एमएम 62400, 10 एमएम 60800, 12 एमएम 58300 रुपए। प्रीमियर 8 एमएम 62500, 10 एमएम 61000, 12 एमएम 58500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 62600, 10 एमएम 61200, 12 एमएम 58200 रुपए। शर्मा 8 एमएम 62040, 10 एमएम 60860, 12 एमएम 58000 रुपए। शर्मा गर्डर 125 से 150 एमएम 59500 रुपए।