एसवीसी बैंक को राष्ट्रीय भुगतान उत्कृष्टता पुरस्कार

बैंक को वर्ष 2017-18 में 131 करोड़ रुपए का मुनाफा

जयपुर, 16 जून। एसवीसी बैंक (एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड) जिसे पहले शामराव विठ्ठल सहकारी बैंक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, को राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने राष्ट्रीय भुगतान उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 से नवाजा है। उल्लेखनीय है कि भुगतान प्रणाली में असाधारण प्रदर्शन के लिए यह अवॉर्ड दिया जाता है। इस मौके पर एसवीसी बैंक के प्रबंध निदेशक अजीत वेणुगोपाल ने कहा कि अब चैक सिस्टम और अंतत: यूपीआई सिस्टम में जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे ग्राहक को और बेहतर सेवाएं दी सकती हैं। धोखाधड़ी के खतरों को कम किया जा सकता है। मुंबई में होटल ताज में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो उपस्थित थे। इसके अलावा विश्वमोहन महापात्र अध्यक्ष एनपीसीआई, वी.जी. कन्नन मुख्य कार्यकारी आईबीए, डा. ए.एस. रामशास्त्री निदेशक आईडीआरबीटी भी मौजूद थे। बता दें वर्ष 1906 में स्थापित एसवीसी बैंक ने अधिक समय तक देश में सहकार आंदोलन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। देश में 198 शाखाओं के विशाल नेटवर्क वाली इस एसवीसी बैंक का कुल कारोबार 25 हजार करोड़ रुपए है। वर्ष 2017-18 में बैंक को कुल 131 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।