अजमेर में बिजली उपभोक्ताओं को टाटा पावर ने शुरू की डिजिटल सेवा

कंपनी की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं कस्टमर्स

जयपुर, 30 मई। देश की अग्रणी एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर ने अजमेर में अपने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए डिजिटल सेवा प्रारंभ की है। टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूसन लिमिटेड के कस्टमर्स कई सेवाओं के लिए कंपनी की वेबसाइट से फॉर्म्स डाउनलोड कर सकते हैं। ज्ञात हो डिजिटल सेवाओं में नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। सीईओ योगेश लूथरा ने बताया कि उपभोक्ताओं के पास कंपनी की वेबसाइट tpadl.com से नए बिजली कनेक्शन, लोड में बदलाव, नाम बदलने, टैरिफ व पते में परिवर्तन करने जैसी सेवाओं के लिए विकल्प मौजूद हैं। उपभोक्ता कहीं से भी आवेदन पत्र को प्रिंट कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस प्रकार की सेवाओं के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची भी अपलोड की है। ताकि उपभोक्ता अपनी सहूलियत के अनुसार इसे देख सकें तथा डाउनलोड कर सकें। उल्लेखनीय है कि टाटा पावर देश की सबसे बड़ी एकीकृत पावर कंपनी है। कंपनी ने अपनी अनुषंगियों और संयुक्त रूप से नियंत्रित उपक्रमों के साथ मिलकर 10757 मेगावाट की सकल उत्पादन क्षमता स्थापित कर सभी सेगमेंट्स में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाया है। टाटा पावर द्वारा भारत में 2.6 मिलियन से अधिक वितरण ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।