बारिश होने से नए गुड़ की आवक में हो सकता है विलंब

कोल्ड स्टोरों में पुराने गुड़ का स्टॉक समाप्ति की ओर

जयपुर, 20 सितंबर। नवरात्रा शुरू होने के साथ ही खपत वाली मंडियों में नए गुड़ का श्रीगणेश हो जाएगा। यूं तो सितंबर के अंतिम सप्ताह में ही नए गुड़ की शुरुआत हो जाती है। मगर अभी बारिश होने के कारण उत्पादन केन्द्रों पर गुड़ की पेराई में विलंब हो रहा है। मुजफ्फरनगर एवं आसपास के कोल्ड स्टोरों में भी पुराने गुड़ का स्टॉक लगभग समाप्ति की ओर है। यही कारण है कि बीते सप्ताह गुड़ की कीमतों में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आ गया।  स्थानीय सूरजपोल मंडी में ढैया गुड़ 3700 से 3850 रुपए तथा पतासी गुड़ 3850 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल बिकने लगा है। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि बारिश के चलते नए गुड़ की आवक में इस बार थोड़ा विलंब हो सकता है। इस बीच चीनी की कीमतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जयपुर मंडी में हाजिर चीनी सोमवार को 4000 से 4125 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बेची जा रही थी। केन्द्र सरकार द्वारा सितंबर माह का चीनी कोटा खुले बाजार में बिक्री हेतु पिछले माह की अपेक्षा एक लाख टन बढ़ाकर 22 लाख टन दिया गया था। मगर घरेलू एवं निर्यात मांग निकलने से चीनी में रुक-रुककर तेजी का रुख बना हुआ है। देश में चीनी का ताजा उत्पादन 304 लाख टन होने का अनुमान है। रिटेल काउंटर्स पर खुदरा चीनी के भाव 42 से 45 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।