बफर स्टॉक से खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं देगी केन्द्र सरकार

इस घोषणा के बाद दड़ा गेहूं 250 रुपए प्रति क्विंटल टूटा

जयपुर, 27 जनवरीगेहूं एवं गेहूं उत्पादों की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने हाल ही अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की घोषणा की है। इसका परिणाम यह हुआ कि मंडियों में गेहूं 250 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गया है। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव आज यहां शुक्रवार को 2900 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। समर्थन पाकर आटा, मैदा एवं सूजी में भी गिरावट दर्ज की गई। स्थानीय सूरजपोल मंडी स्थित विनायक ट्रेडिंग कंपनी के सतीश मोदी ने कहा कि खुले बाजार में गेहूं बेचने के सरकार के इस फैसले से गेहूं की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। मोदी ने बताया कि आटा मिलों को गेहूं ई-नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा। वहीं गेहूं पीसकर आटा बनाने और उसे जनता तक 29.50 रुपए प्रति किलो में पहुंचाने के लिए एफसीआई 23.50 रुपए प्रति किलो की दर से गेहूं उपलब्ध कराएगी। जानकारों का कहना है कि सरकार को यह फैसला एक माह पहले ही कर लेना चाहिए था। अब सरकार ने सही कदम उठाया है। इससे गेहूं की थोक एवं खुदरा कीमतें शीघ्र ही पांच-छह रुपए प्रति किलो घट जाएंगी। गौरतलब है कि जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 3150 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया था। वहीं दिल्ली में गेहूं के दाम 3300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे। सरकार के इस कदम से वर्तमान में 2900 रुपए प्रति क्विंटल में भी गेहूं के लिवाल नहीं हैं। ध्यान रहे मध्य प्रदेश में नया गेहूं मार्च के पहले सप्ताह में आ जाता है। राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों में भी नए गेहूं की आवक अप्रैल तक हो जाती है। इसे देखते हुए गेहूं में अब लंबी तेजी के आसार समाप्त हो गए हैं।