फिर महंगी हुई छोटी इलायची, गायत्री ब्रांड 1800 रुपए

जयपुर, 3 जुलाई ऑक्शन सेंटर्स पर आवक कमजोर होने से छोटी इलायची के भावों में फिर से तेजी आने लगी है। दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में गायत्री ब्रांड इलायची के भाव आज 1750 से 1800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए। इलायची के प्रमुख कारोबारी कैलाश चंद सुरेश कुमार के रामअवतार बजाज ने बताया कि आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए अनलॉक-1 के बाद अब सरकार ने अनलॉक-2 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि छोटी इलायची समेत अन्य किराना जिंसों का व्यापार पटरी पर लौटने की कोशिश तो कर रहा है, मगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से व्यापारिक वर्ग में घबराहट भी बढ़ रही है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय छोटी इलायची की कीमतें पिछले कुछ समय से 57.30 डॉलर प्रति किलो पर लगभग स्थिर बनी हुई हैं।