माल्ट कंपनियों की डिमांड नहीं, जौ 200 रुपए टूटा

राजधानी मंडी में 2900 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा

जयपुर, 9 जून। माल्ट कंपनियों की डिमांड कमजोर चलने से जौ के भावों में इन दिनों नरमी का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में जौ की कीमतें वर्तमान में 2900 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोली जा रही हैं। लिहाजा जौ के भावों में 150 से 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित अविशी ट्रेडिंग कंपनी के जितेन्द्र सर्राफ ने बताया कि उत्पादक मंडियों में जौ की दैनिक आवक पूर्व के मुकाबले 25 फीसदी से भी कम हो रही है। किसानों के पास जौ का स्टॉक लगभग नगण्य बताया जा रहा है। इस बीच भारतीय गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध की घोषणा करने और यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बाद उत्पादन घटने की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं के भाव उछल गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी ने हाल ही यह जानकारी दी है। एजेंसी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की कीमतों में लगातार चौथे महीने 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कई प्रमुख निर्यातक देशों में फसल की स्थिति को लेकर चिंताओं और युद्ध के कारण यूक्रेन में उत्पादन कम होने की आशंकाओं के बीच भारत के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के कारण गेहूं की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। हालांकि जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 2200 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बना हुआ है। गौरतलब है कि भारत ने घरेलू स्तर पर बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत 13 मई 2022 को गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया था।