मुजफ्फरनगर में इस साल गुड़ का स्टॉक 2 लाख कट्टे ज्यादा

नहीं बढ़ा चीनी का एमएसपीतेजी थमी

जयपुर, 16 जनवरी। मकर संक्रांति और लोहड़ी फेस्टिवल के बाद गुड़ की ग्राहकी फिर से घट गई है। हालांकि गुड़ की कीमतों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ है। जयपुर मंडी में बुधवार को ढ़ैया2450 से 2800 रुपए तथा पतासी गुड़2700 से 2750 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बेचा गया। इस बीच मुजफ्फरनगर के कोल्ड स्टोरों में इसी साल 15 जनवरी तक3 लाख 3 हजार कट्‌टे गुड़ का स्टॉक हो चुका है, जो कि पिछले साल की तुलना में2 लाख 16 हजार कट्टे  अधिक है। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि कोल्ड स्टोर्स में गुड़ का स्टॉक ज्यादा होने से गुड़ में तेजी के आसार समाप्त हो गए हैं। उधर शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश में क्रैशरों पर गन्ना कम आ रहा है। अग्रवाल ने कहा कि फरवरी में गन्ने की कटाई होगी, तब क्रैशरों पर गन्ने की आवक बढ़ेगी तथा गुड़ के भावों में और गिरावट आ सकती है। इधर बीते सप्ताह चीनी का एमएसपी बढ़ने की अफवाह से चीनी के भाव उछल गए थे,लेकिन सरकारी स्तर पर होने वाली बैठक फिलहाल टलने से चीनी में तेजी थम गई है। सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी वर्तमान में 3250 से 3450 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड बोली जा रही थी। महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने कहा कि यदि सरकार चीनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 रुपए बढ़ाती है तो चीनी में तेजी के आसार बन सकते हैं। हालांकि चीनी में इतनी तेजी पहले ही आ चुकी है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1231,नमस्कार 1340, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3000, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4950रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।