तीन दिन में 20 रुपए प्रति किलो महंगी हुई सफेद तिल्ली

प्लांट वालों की मांग निकलने से 125 रुपए पहुंची कीमतें

जयपुर, 12 अक्टूबर। आगरा एवं ग्वालियर में प्लांट वालों की मांग निकलने से सफेद तिल्ली दो-तीन दिन में 20 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में शुक्रवार को इसके भाव थोक में करीब 125 रुपए प्रति किलो पहुंच गए। तीन दिन पूर्व सफेद तिल्ली 105 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। समर्थन पाकर बंगाल तिल्ली (लाल तिल्ली) के भाव भी उछल गए। डिमांड आने से जयपुर डिलीवरी बंगाल तिल्ली 1300 रुपए बढ़कर 7600 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र में इस साल सफेद तिल्ली की पैदावार पिछले साल की तुलना में कमजोर बताई जा रही है, जबकि घरेलू एवं निर्यात मांग बराबर जारी है। इसे देखते हुए कीमतों में अचानक तेजी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सफेद तिल्ली के थोक भाव 80 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहे थे। हालांकि तीन वर्ष पूर्व सफेद तिल्ली 175 रुपए प्रति किलो भी बिक चुकी है। लाल तिल्ली महंगी होने से तिल पपड़ी एवं डली में भी जोरदार तेजी आ गई। इनके भाव क्रमश: 2500 रुपए एवं 3300 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। तिल्ली के भाव बढ़ने से तिल्ली तेल के भाव भी मजबूत हो गए। सरसों सीड में मामूली सुधार हुआ।