गेहूं चोकर में 150 रुपए निकले, मैदा व सूजी में तेजी के संकेत

1780 रुपए प्रति क्विंटल बिका उत्तर प्रदेश का रेन टन गेहूं

जयपुर, 16 जून। उपभोक्ता मांग नहीं होने से आटा, मैदा व सूजी में इन दिनों ग्राहकी बेहद कमजोर बनी हुई है। हालांकि गेहूं में तेजी को देखते हुए गेहूं उत्पादों में और मंदी के आसार नहीं हैं। स्थानीय थोक मंडियों में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव शनिवार को 1820 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोले गए, जबकि उत्तर प्रदेश का रेन टच गेहूं 1780 रुपए प्रति क्विंटल बेचा जा रहा था। सूरजपोल मंडी स्थित श्री विनायक ट्रेडिंग कंपनी के महेश मोदी ने बताया कि चोकर में 150 रुपए की मंदी आने से भी मैदा व सूजी में मजबूती के संकेत बन रहे हैं। गेहूं का चोकर मोटा 1450 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लिए हुए था। मोदी ने बताया कि हालांकि उत्पादन बेपड़ता होने से वर्तमान में आटा-मैदा मिलों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। मगर सावों की मांग निकलने की उम्मीद से बाजार फिर से मजबूत हो सकते हैं। जयपुर मंडी में लोकल मैदा 1000 से 1021 रुपए, लोकल सूजी 1100 रुपए तथा चक्की आटा लोकल 1000 रुपए प्रति 50 किलो बिकने की खबर है। दिल्ली में गेहूं तेज होने से एनसीआर की मंडियों में भी मिल दड़ा गेहूं मजबूत हो गया।