निर्यात मांग से दड़ा गेहूं 70 रुपए तेज, 1925 रुपए क्विंटल बिका

जयपुर, 23 अगस्त। इन दिनों गेहूं एक्सपोर्ट हो रहा है, लिहाजा इसके भाव एक सप्ताह के दौरान करीब 70 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए हैं। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं सोमवार को 1925 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से गेहूं में अच्छी लिवाली निकलने की खबर है। यही कारण है कि उत्पादक मंडियों में दड़ा गेहूं 100 रुपए प्रति क्विंटल तक महंगा हो गया है। चने में भी भारी तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली में लॉरेंस रोड पर काला चना 700 रुपए की मजबूती लेकर 5750 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। समर्थन पाकर काबली चना भी निरंतर महंगा हो रहा है। सरसों सीड में फिर से तेजी आना प्रारंभ हो गया है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव आज 8200 रुपए प्रति क्विंटल बोले जो रहे थे। उधर ग्वार एवं ग्वार गम में तेजी का रुख आज भी जारी रहा। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 9200 रुपए तथा ग्वार सीड 5250 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई। इस बीच बारीक चावल में भी निर्यातकों कि पूछ परख आने लगी है। परिणामस्वरूप 1121 सेला एवं स्टीम, 1509, शरबती एवं मोटे चावल में भी 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए हैं। 1509 सेला चावल 5100 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के समाचार हैं।