तीन दिन में 100 रुपए प्रति क्विंटल उछला गेहूं

रोलर फ्लोर मिलों में 40 फीसदी घटा कारोबार

जयपुर, 21 अक्टूबर। राज्य की मंडियों में इन दिनों गेहूं की दैनिक आवक घट गई है। परिणामस्वरूप दड़ा गेहूं तीन दिन के अंतराल में 100 रुपए उछल गया है। इसके मिल डिलीवरी भाव यहां 1750 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। समर्थन पाकर आटा, मैदा एवं सूजी के भाव भी मजबूत बोले जा रहे हैं। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि पीएमजीकेवाई योजना में देश के करीब 80 करोड़ उपभोक्ताओं को मुफ्त गेहूं मुहैया कराए जाने से राजस्थान सहित देश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों की रोलर फ्लोर मिलों में मिलिंग का कार्य इस बार लगभग 40 फीसदी तक घट गया है। दूसरी ओर बड़ी रोलर फ्लोर मिलें, जो चालानी में आटा, मैदा व सूजी बेचती थीं, उनका व्यापार भी काफी कमजोर बताया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इन दिनों गेहूं की कीमतें नीचे आ जाने से किसान इस साल गेहूं की बिजाई कम कर सकता है। सरकार की उदार बिक्री नीति के चलते गेहूं के भाव पिछले एक दशक में सबसे नीचे आ चुके हैं। हालांकि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य पिछले दो साल के दौरान 190 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया है। इस बीच मिल डिलीवरी चना दो-तीन दिन से लगभग समान बना हुआ है। लेकिन स्टॉक तंगी को देखते हुए देशी चने में तेजी की संभावना प्रबल बताई जा रही है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी काला चना 5450 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोला जा रहा है।