मंडियों में गेहूं की आवक नहीं, दड़ा 125 रुपए क्विंटल तेज

दाम बढ़ाकर गेहूं बेच रहे स्टॉकिस्ट, 1825 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचा

जयपुर, 5 जनवरी। राज्य की उत्पादक मंडियों में गेहूं की आवक लगभग नगण्य रह गई है। वर्तमान में स्टॉकिस्टों का गेहूं ही बाजार में आ रहा है। यही कारण है कि चार दिन के अंतराल में दड़ा गेहूं 125 रुपए प्रति क्विंटल उछल गया है। जयपुर मंडी में मंगलवार को इसके मिल डिलीवरी भाव 1825 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। समर्थन पाकर आटा, मैदा एवं सूजी के भाव भी बढ़ाकर बोले गए। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि आवक के मुकाबले आटा मिलों की मांग निकलने से गेहूं में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। स्टॉकिस्ट दाम बढ़ाकर गेहूं की बिक्री कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की मंडियों में चने की आवक काफी कम रह गई है। इसके बावजूद एनसीडैक्स पर सटोरियों की लगातार बिकवाली से चना निरंतर टूट रहा है। आज मिल डिलीवरी चना यहां 4350 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। जानकारों का कहना है कि नया चना फरवरी में आने की संभावना है। लिहाजा चने में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। गौरतलब है कि इस बार चने की बिजाई मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा महाराष्ट्र में बेहतर हुई है। इसी प्रकार कैटलफीड में डिमांड नहीं होने से बाजरा 50 रुपए सस्ता हो गया। जयपुर मंडी में इसके लूज भाव 1200 से 1250 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।