गेहूं ने लगाई 125 रुपए क्विंटल की छलांग

ओपन मार्केट में बिक्री मूल्य बढ़ने से और तेजी के आसार

जयपुर, 17 मई। स्टॉकिस्टों की लिवाली चलने तथा सरकार द्वारा ओपन मार्केट में गेहूं का बिक्री मूल्य बढ़ाए जाने से इन दिनों गेहूं की कीमतों में अच्छी तेजी आ गई है। दो सप्ताह के अंतराल में मिल डिलीवरी दड़ा क्वालिटी गेहूं 125 रुपए उछलकर वर्तमान में 2050 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गया है। कैटलफीड में भी गेहूं की खपत होने से इसकी कीमतों में निरंतर तेजी को बल मिल रहा है। राजधानी कृषि उपज मंडी में कारोबारी के. जी. झालानी ने बताया कि वर्तमान में मक्का, बाजरा एवं ज्वार आदि जिंसों के भाव गेहूं से ऊपर बने हुए हैं, लिहाजा कैटलफीड में गेहूं की डिमांड बढ़ रही है।

उत्पादन अनुमान भी घटा

झालानी ने कहा कि देश में गेहूं का उत्पादन 1000 लाख टन से घटकर 975 लाख टन रह जाने का अनुमान आने लगा है। परिणामस्वरूप मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक में कमी आई है। इसके अलावा सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 105 रुपए बढ़ाकर 1840 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। तेजी का एक और महत्वपूर्ण कारण् यह है कि सरकार ने ओपन मार्केट में गेहूं का बिक्री मूल्य पहली तिमाही के लिए 1875 रुपए से बढ़ाकर 2080 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। उसके बाद हर तिमाही में 55 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी होती जाएगी। यानी अगले साल 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच खुले बाजार में गेहूं के भाव 2245 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएंगे।

कम हुई सरकारी खरीद

इसे देखते हुए किसानों ने भी गेहूं रोकना शुरू कर दिया है। कीमतें ऊंची होने से गेहूं की सरकारी खरीद भी 8 लाख टन कम हुई है। लिहाजा गेहूं में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। आटा, मैदा व सूजी में जोरदार मजबूती दर्ज की गई है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1280,नमस्कार 1331, सारथी 1281 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3150, सारथी 3000 रुपए। संस्कार 1525, अरावली 1550 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 125, मिर्च 145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। मधुबाला- अजवायन 180,जीरा (279) 220, मधुबाला पोस्तदाना650, मधुबाला लौंग 675, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो।