इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से गेहूं की कीमतों को मिला सपोर्ट

  • 1825 रुपए प्रति क्विंटल पर कर रहा है कारोबार

जयपुर, 24 मई। सरकार द्वारा गेहूं पर इम्पोर्ट ड्येटी 20 से बढ़ाकर 30 फीसदी किए जाने के बाद गेहूं की कीमतों को सपोर्ट मिला है। वायदा में गेहूं के दाम लगभग डेढ़ साल के ऊपरी स्तर तक पहुंच गए हैं। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं गुरुवार को 1825 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। इस बीच मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। जल्दी ही अंडमान पहुंचने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिन में यह अंडमान पहुंच सकता है। मानसून को आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल है। ज्ञात रहे इस साल केरल में इसके 29 मई तक दस्तक देने की उम्मीद है। उधर मध्य प्रदेश में काबली चना पैदा करने वाले किसान इस दिनों बेहद परेशान हैं। दरअसल काबली चने की कीमतें निरंतर टूट रही हैं। मंडियों में इसके थोक भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक आ गए हैं। पिछले साल की तुलना में काबली चना करीब 50 फीसदी नीचे चल रहा है। एक माह में इसके भाव 15 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं।