कौन हैं बिटकॉइन निर्माता सतोशी नाकामोतो, आइए जानते हैं इनके बारे में

जयपुर, 29 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट)। दुनिया की पहली और आज के समय में सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी बिटकॉइन के निर्माता को लेकर रहस्य बरकरार है। सतोशी नाकामोतो नामक व्यक्ति को इसका निर्माता माना जाता है। ये कौन है और अब कहां है इस बारे में कोई नहीं जानता। नाकामोतो आज भी एक रहस्य बना हुआ है।

करीब 13 वर्ष पूर्व सतोशी नाकामोतो नाम के एक व्यक्ति या समूह ने बिटकॉइन नाम वाले नए सॉफ्टवेयर सिस्टम का जिक्र करते हुए एक पेपर रिलीज किया था। आज उसी बिटकॉइन की कीमत 1 ट्रिलियर डॉलर से ज्यादा है। और इसने एक ऐसी घटना को जन्म दिया है, जिसके समर्थकों का मानना है कि यह पूरे ग्लोबल फाइनेंसियल नेटवर्क को फिर से जोड़ सकता है। मगर बिटकॉइन के केन्द्र में आज भी एक रहस्य बना हुआ है कि आखिर सतोशी नाकामोतो है कौन।

सतोशी नाकामोतो का संक्षिप्त परिचय

31 अक्टूबर 2008 को सतोशी नाकामोतो ने क्रिप्टोग्राफरों के एक ग्रुप को नौ पेज का एक पेपर भेजा था। इस पेपर में बिटकॉइन नाम के इलेक्ट्रोनिक कैश के एक नए फॉर्म की रूपरेखा तैयार की गई थी। उस समय किसी को भी नाकामोतो की पहचान से कोई लेना-देना नहीं था। उस समय ग्रुप के ज्यादातर लोगों को बिटकॉइन के आइडिया पर ही संदेह था। रिपोर्ट के अनुसार हैल फिने, निक स्जाबो, डेविड चाउम और वेई दाई जैसे क्रिप्टोग्राफर और डेवलपर्स एक दशक से ज्यादा समय से कैश के इलेक्ट्रोनिक वर्जन को डेवलप करने की कोशिश कर रहे थे, वे सभी कई प्रकार के कारणों के चलते इसमें नाकाम रहे।

2009 में लॉन्च हुआ बिटकॉइन नेटवर्क

9 जनवरी 2009 को नाकामोतो ने बिटकॉइन नेटवर्क लॉन्च किया। फिन्नी उन कुछ लोगों में से एक थे, जो इसे लेकर उत्सुक थे और शुरूआती हफ्तों में दोनों ने नेटवर्क को चलाने के लिए दूर से काम किया। पहला बिटकॉइन ट्रांजेक्शन नाकामोतो से मिस्टर फिन्नी के पास ही गया था। लगभग दो साल तक जैसे-जैसे बिटकॉइन धीरे-धीरे बढ़ता गया, नाकामोतो ने मैसेज बोर्ड्स पर लिखा और डेवलपर्स के साथ निजी तौर पर ईमेल के जरिये बातचीत की। दिसंबर 2010 में नाकामोतो ने सार्वजनिक रूप से पोस्ट करना बंद कर दिया और 2011 में डेवलपर्स के साथ बातचीत भी बंद कर दी। नाकामोतो ने एक सॉफ्टवेसर डेवलपर गेविन एंड्रेसन को इस प्रोजेक्ट की कमान सौंप दी थी।