सर्दी शुरू होने के साथ ही बढ़ने लगी ड्राई फ्रूट की डिमांड

दीनानाथ की गली में अमेरिकन बादाम गिरी 650 रुपए प्रति किलो

जयपुर, 17 नवंबरठंड का मौसम शुरू हो गया है। काजू, बादाम, अंजीर, केसर, खूबानी, किशमिश और अन्य मेवों की डिमांड बढ़ने लगी है। ड्राई फ्रूट खरीदने हैं तो चांदपोल बाजार स्थित दीनानाथ की गली जाएं और कम दामों पर आप बेस्ट मेवे खरीद सकते हैं। मिसाल के तौर पर बड़े शोरूम और रिटेल काउंटर्स पर अमरिकन बादाम गिरी 750 से 1000 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। जबकि दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में इसके भाव रिटेल में 625 से 650 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। गत वर्ष के मुकाबले बादाम गिरी वर्तमान में काफी सस्ती हो गई है। पिछले साल इन्हीं दिनों में अमेरिकन बादम गिरी रिटेल में 1000  रुपए प्रति किलो को पार कर गई थी। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित एसडीआर अग्रवाल एंड संस के राहुल अग्रवाल कहते हैं कि थोक में अमेरिकन बादाम गिरी वर्तमान में 590 से 600 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसी प्रकार इंडिपेंडेंट बादाम गिरी का होलसेल भाव 535 से 550 रुपए प्रति किलो चल रहा है। अधिकांश बादाम कैलिफोर्निया (अमेरिका) से ही आ रहा है। अधिकृत आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में प्रति वर्ष 20 लाख टन बादाम का उत्पादन होता है। इसी प्रकार 2.2 लाख टन की पैदावार के साथ स्पेन दूसरे स्थान पर है। राहुल ने बताया कि हाजिर में माल की कमी को देखते हुए भविष्य में अमेरिकन बादाम गिरी की कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं। ज्ञात हो पिछले साल अफगानिस्तान से भारत के साथ सदियों पुराने रिस्ते पर तालिबानी कब्जे के साथ ही भारत और उनके साथ हो रहे व्यापार पर सीधा असर पड़ा है। यही कारण रहा कि पिछले साल ड्राई फ्रूट की कीमतों में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई थी।