श्रमिकों को राज्य से बाहर भेजा व लाया जा सकेगा

जयपुर, 26 अप्रैल। राजस्थान से जाने एवं बाहर से आने वाले श्रमिकों एवं प्रवासियों को अब लाया व ले जाया जा सकेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुबोध अग्रवाल ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि हॉट स्पॉट के अलावा अन्य जिलों से आने वाले श्रमिक एवं प्रवासी निजी वाहन से कर्फ्यू पास लेकर आ रहे हैं, उन्हें निर्धारित गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर क्वारंटाइन किया जाए। इसी प्रकार निजी वाहन से राजस्थान से बाहर जाने वालों को जिला कलेक्टर द्वारा चरणबद्ध रूप से पास जारी किए जाएंगे। आदेशों के मुताबिक गंतव्य स्थान के लिए रवाना होने से पूर्व इनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। सीमावर्ती जिलों के बॉर्डर चैक पोस्ट पर ट्रांजिट कैंप में पुलिस, पटवारी, ग्राम सेवक, परिवहन तथा चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए लोगों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।