सरसों की पैदावार को लेकर टोंक में कार्यशाला संपन्न

इस साल सरसों का उत्पादन 10 फीसदी अधिक होने का अनुमान

जयपुर, 16 फरवरीवेजिटेबल ऑयल एंड ट्रेड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन टोंक एवं मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान में सरसों की उपज को लेकर टोंक में हाल ही एक कार्यशाला रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के ऑफिस में आयोजित हुई। इस मौके पर श्री हरि इंडस्ट्रीज जयपुर के डायरेक्टर दीपक डाटा ने 12-13 मार्च को जयपुर में होने जा रही दो दिवसीय रबी सेमिनार के बारे में जानकारी दी। मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर ने आने वाली सरसों की फसल के बारे में बताया। चतर ने कहा कि इस बार सरसों की पैदावार पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा है। इससे किसानों और व्यापारी वर्ग को फायदा मिलेगा तथा पूरे वर्ष मंडियों में सरसों की आवक बनी रहेगी। समारोह में सन्मति एडीबल ऑयल के सुरेश जैन, एस.आर. समूह के विवेक जगवायन, इमामी एग्रो के अशोक डालमिया, अनूप गुप्ता एवं अंकित, राज ब्रोकर्स के हरनीश जैन, सन्मति एजेंसी के अनिल जैन, ओलाम समूह के हर्ष गुप्ता, एसवीआर ग्रुप के विनोद जैन, बालाजी ट्रेडिंग एजेंसी के राजू खंडेलवाल, श्री ब्रांड के निदेशक लोकेश जैन, कमल इंडस्ट्रीज के कमल रघुवानी, आरटी इंडस्ट्रीज के ज्ञानचंद जैन, गोयल प्रॉडक्ट के विशाल गोयल, सोगानी इंडस्ट्रीज के विक्की सोगानी, अनिल इंडस्ट्रीज के अनिल गुप्ता एवं सुनील गुप्ता, आर.आर. इंडस्ट्रीज से अनिल जैन, केपी ऑयल प्रॉडक्ट्स के जयप्रकाश जैन, महावीर इंडस्ट्रीज के पंकज जैन, मनोज इंडस्ट्रीज के मुकेश जैन, विनायक इंडस्ट्रीज के दीपक मूंदड़ा, बड़ाया इंडस्ट्रीज के अभिषेक बड़ाया, बीएच इंडस्ट्रीज के किशन अग्रवाल, महावीर प्रॉडक्ट से कमल जैन, आरके इंडस्ट्रीज के चीनू जैन, सोनी ब्रोकर्स के प्रदीप सोनी तथा निवाई एवं टोंक के समस्त ऑयल मिलर्स इस मौके पर उपस्थित रहे।