इस वेबसाइट के माध्यम से आप राजस्थान में उत्पादित एवं बाहर से आने वाली कृषि जिंसों के थोक भाव, उनमें उतार-चढ़ाव के अलावा स्टॉक पोजीशन के बारे में भी अवगत हो सकेंगे। सुधि पाठकों को दैनिक भावों की सटीक जानकारी भी उपलब्ध होगी। अधिकांशतया देखा जाता है कि कैटलफीड से संबंधित खबरें अखबारों में नहीं होती, मगर किसानों को उसकी जानकारी अवश्य चाहिए। इसे देखते हुए इस साइट पर पशु आहार जिंसों के भाव भी दिए जा रहे हैं। लोहा इस्पात, तेल एवं घी के ब्रांड भाव, अनाज, मोटे अनाज तथा दाल व दलहन में होने वाले कारोबार के बारे में भी आप अपडेट रहेंगे। किराना-मेवे के भाव आपको देखने को मिलेंगे|
रामबाबू सिंघल (संपादक)
राजस्थान की वाणिज्य पत्रकारिता में अग्रणी पंक्ति में शामिल रामबाबू सिंघल ने सक्रिय पत्रकारिता में करीब चार दशक बिताए हैं। व्यापार और वाणिज्य से जुड़े विषयों पर वे अधिकारपूर्वक कलम चलाते हैं और मंडी और बाजार की दैनंदिन गतिविधियों पर आधारित उनकी विश्लेषणात्मक रिपोर्टों को देश-प्रदेश के समाचार पत्रों में प्रमुखता से स्थान दिया जाता है। बाजार के रुख को भांपने में उन्हें कुशलता हासिल है और उनके पूर्वानुमान अक्सर सटीक साबित हुए हैं। उन्होंने मीडिया से संबंधित कई कार्यशालाओं का संयोजन भी किया है। अनेक स्वयंसेवी संगठनों और संस्थाओं से संबद्ध रामबाबू सिंघल राजस्थान की समकालीन पत्रकारिता में विशेष महत्त्व रखते हैं।