दीपज्योति सोया तेल का बाल्टी पैक राज्य में जारी
जयपुर, 10 जुलाई। दीपज्योति सोयाबीन रिफाइंड तेल के निर्माता गोयल प्रोटीन्स ने 15 लीटर बाल्टी पैक सोया रिफाइंड तेल राज्य में बिक्री के लिए जारी किया है। बाजार में यह 1240 रुपए जीएसटी पेड पर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के डायरेक्टर (मार्केटिंग) पंकज गोयल ने बताया कि आमतौर पर खाली टिन उपभोक्ता के काम नहीं आता है, जबकि बाल्टी बेहतर क्वालिटी की है तथा कंज्यूमर के लिए बहुत उपयोगी है। इसी प्रकार ज्योति किरण सरसों तेल पांच एवं दो लीटर के पैट जार में जारी किया गया है। कंपनी ने छोटे तबके को ध्यान में रखते हुए 5 एवं 10 रुपए के तेल की छोटी पैकिंग भी बाजार में उतारी है।